उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के दारोगा ने जीती कोरोना से जंग, पत्नी ने उतारी आरती

गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक दारोगा 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब वह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना को मात देकर लौटे दारोगा का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. वहीं उनकी पत्नी ने आरती भी उतारी.

By

Published : May 12, 2020, 1:32 PM IST

दरोगा ने जीती कोरोना से जंग
दरोगा ने जीती कोरोना से जंग

गाजियाबाद:कोरोना काल में पुलिसकर्मी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बीते 28 अप्रैल को वैशाली इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के दारोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद दारोगा को दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट किया गया था. उसके बाद से उनका परिवार काफी चिंतित था.

जब वह कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे तो परिवार ही नहीं, पूरा इलाका काफी खुश है. उनके घर पहुंचते ही इलाके के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर तालियों से उनका स्वागत किया. पत्नी ने भी घर के अंदर आने से पहले गेट पर ही उनकी आरती उतारी. लोगों का कहना है कि कोरोना योद्धाओं को सलाम किया जाना चाहिए. अपने स्वास्थ की परवाह किए बगैर वे लोगों की सेवा में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details