उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

71वां गणतंत्र दिवस: BJP नेता बोले- PM मोदी के हाथों में सुरक्षित है संविधान - constitution is safe in pm modi hands

बीजेपी नेता ललित शर्मा ने गाजियाबाद के लोनी में स्थित गौड़ कॉन्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

etv bharat
बीजेपी नेता ने किया ध्वजारोहण.

By

Published : Jan 26, 2020, 11:06 AM IST

गाजियाबाद/लखनऊ: लोनी के विधायक प्रतिनिधि और बीजेपी नेता पंडित ललित शर्मा ने लक्ष्मी गार्ड स्थित गौड़ कॉन्वेंट स्कूल में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं दी. वहीं अपने भाषण में ये भी कहा कि संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

बीजेपी नेता ने किया ध्वजारोहण.

'पीएम मोदी के हाथों में सविधान सुरक्षित'

ललित शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश पूरे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. ये इसकी खूबसूरती है कि तमाम विविधताओं और विभिन्न संस्कृतियों के बावजूद हम सब एक हैं और भारतीय के रूप में जाने जाते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और संविधान दोनों सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: एक्शन मोड में SSP, विजय नगर थाने का किया औचक निरीक्षण

विधायक प्रतिनिधि ने कहा संविधान की रक्षा करना और उसमें उल्लेखित सभी कर्तव्यों का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है. क्योंकि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से हमें यह संविधान मिला है. साथ ही पंडित ललित शर्मा ने बच्चों को स्वछ भारत और क्षेत्र को हरा-भरा रखने का संकल्प भी दिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details