उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंडन एयरपोर्ट: हुबली के लिए सीधी उड़ान शुरू

हिंडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान शुरू हो गई है. गाजियाबाद के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य शहरों से हुबली आने-जाने वाले लोगों की राह अब आसान हो गई है.

By

Published : Nov 6, 2019, 11:32 PM IST

हिंडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान शुरू.

गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान बुधवार से शुरू हो गई है. स्टार एयर कंपनी का 50 सीटर विमान यात्रियों को लेकर हुबली के लिए रवाना हुआ है. अभी तक यहां सिर्फ पिथौरागढ़ के लिए ही विमान उड़ रहे थे, लेकिन अब हुबली के लिए भी उड़ाने शुरू कर दी गई हैं.

हिंडन एयरपोर्ट से हुबली की उड़ान शुरू.

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंडन सिविल एयरपोर्ट का मार्च महीने में उद्घाटन किया था, जिसके बाद 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शुरू हो गई. अब हुबली के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होने से गाजियाबाद के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य शहरों से हुबली आने-जाने वाले लोगों की राह आसान हो गई है.

सुविधा का विशेष रूप से रखा गया ध्यान
स्टार एयर कंपनी सीईओ सिमरन सिंह तिवाना ने बताया कि कंपनी के 50 सीटर विमान से यह सेवा शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि विमान में सीट से लेकर खानपान सहित हर सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है, जिससे यात्री सुखद यात्रा कर सकें.

जानिए कब-कब भर सकतें हैं उड़ान
साथ ही उन्होंने यह भी बताया की शुरुआत में ही यात्रियों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यही कारण है कि हुबली के लिए सभी सीटें कम समय में ही बुक हो गई. फिलहाल यह उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम 4:10 पर ही होगी. आगे यात्रियों के बढ़ने पर विमान व उड़ान की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

इसे भी करें:-गाजियाबाद के DM ने खुद समेत पूरे स्टाफ पर लगाया जुर्माना, वजह बहुत अच्छी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details