गाजियाबाद : यू टर्न से लंबा चक्कर काटने से बचने के लिए लोग शॉर्ट कट मारते हुए सड़क पर ट्रैफिक के फ्लो के विपरीत दिशा में गाड़ी चलाकर ले जाते हैं. गलत दिशा में वाहन चलाने से न केवल ड्राइवर का, बल्कि सामने से आ रहे दूसरे लोगों के एक्सिडेंट होने का खतरा भी बढ़ जाता है. गलत साइड ड्राइविंग (Wrong Side Driving) का चलन आम होता जा रहा है. बिना जान की परवाह किए लोग विपरीत दिशा में वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे भी ऐसी ड्राइविंग (Wrong Side Driving) से अछूता नहीं है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत साइड ड्राइविंग (Wrong Side ( Driving) के चलते कई बार लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं. कई हादसों में तो लोगों का अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार, ऑटो, मोटरसाइकिल आदि को गलत दिशा में दौड़ता हुआ देखा जा सकता है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा में दौड़ रहे वाहन गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती बन हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार गलत दिशा में दौड़ रहे वाहनों का चालान किया जा रहा है.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर किसान आंदोलन कर रहे हैं, जिसके चलते कुछ लोग गलत दिशा में वाहनों को चला रहे हैं. जल्दी पहुंचने के चक्कर मे लोग यू टर्न का प्रयोग ना कर गलत साइड ड्राइविंग करते है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ऐसे ड्राइविंग (Wrong Side Driving) करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. 1 सिंतबर से 24 अक्टूबर तक ऐसे ड्राइविंग (Wrong Side Driving) करने वालों पर 5,920 चालान किए गए हैं, साथ ही 62 वाहनों को सीज भी किया गया है.