नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद केधौलाना के सपा विधायक असलम चौधरी (SP MLA Aslam Choudhary) ने लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishor Gurjar) और उनके पिता से बदला लेने की धमकी दी है. विधायक असलम चौधरी ने नंदकिशोर गुर्जर के लिए अभद्र तरीके से टिप्पणी की. इसके बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भी बयान आया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि असलम चौधरी अनपढ़ हैं. उसकी बातों का मैं बुरा नहीं मानता. उन्होंने कहा कि असलम चौधरी की क्या हैसियत है. आइए जानते हैं दो विधायकों के बीच यह जुबानी वॉर क्यों शुरू हुई है.
दरअसल, ये पूरा मामला 11 नवंबर का है. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर (Ghaziabad Loni Border) इलाके में 7 पशु तस्करों (animal smugglers) को एनकाउंटर में पुलिस ने पकड़ा था. इस काम को करने वाले तत्कालीन इंस्पेक्टर को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सम्मानित किया था, लेकिन बाद में एनकाउंटर (encounter in loni) पर उठे सवालों और विवाद के चलते उसी इंस्पेक्टर को एसएसपी ने ट्रांसफर कर दिया था. ट्रांसफर होने के बाद इंस्पेक्टर पर अधिकारियों के साथ आदेश न मानने का आरोप लगा था, जिस पर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था. विधायक ने खुलकर इंस्पेक्टर का साथ दिया था. इसके बाद सवाल उठाया जा रहा है कि एनकाउंटर करवाने में भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का हाथ है. यह सवाल धौलाना के सपा विधायक ने उठाया है.
सपा MLA ने बीजेपी विधायक को दी बदला लेने की धमकी, नंदकिशोर गुर्जर ने दिया जवाब - असलम चौधरी का बीजेपी विधायक को धमकी का वीडियो वायरल
सपा विधायक असलम चौधरी (SP MLA Aslam Choudhary) का धमकी वाला वीडियो वायरल होते ही बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishor Gurjar) की टिप्पणी आई. उन्होंने कहा कि सपा के विधायक असलम चौधरी अनपढ़ हैं. इसलिए उनकी बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए. वरना उनकी हैसियत ही क्या है जो वह किसी को अंजाम भुगतने की बात कह सकें.
ये भी पढ़े :एनकाउंटर में सात पशु तस्कराें काे एक ही जगह पर गाेली मारने वाले थाना इंचार्ज का तबादला
धौलाना के सपा विधायक असलम चौधरी गाजियाबाद के डासना (Program in Dasna) में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने सात एनकाउंटर वाला सवाल उठाया और कहा कि वह इस एनकाउंटर का बदला विधायक और उनके पिता से लेंगे. इन शब्दों को कहने का तरीका काफी अभद्र था. मंच से एक विधायक ने दूसरे विधायक के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जो वायरल हो गया.
ये भी पढ़ेंःपुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार