उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर में सादगी के साथ मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में सादगी के साथ स्थानीय लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

मुरादनगर में सादगी के साथ मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती
मुरादनगर में सादगी के साथ मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2020, 9:01 PM IST

गाजियाबाद: कोरोना संकट के बीच मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती है. ऐसे में लॉकडाउन के चलते लोगों ने किस तरह से अंबेडकर की जयंती मनाई इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से खास बातचीत की.

मुरादनगर में सादगी के साथ मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती

सादगी के साथ मनायी जयंती
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में सादगी के साथ स्थानीय लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया. मुरादनगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 2 के सभासद कमल सिंह ने बताया कि उन्होंने अंबेडकर जयंती को बड़ी ही सादगी के साथ मनाया और इस दौरान उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंनसिंग का विशेष ध्यान रखा और किसी भी तरीके से लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं होने दिया.

जलाए मोमबत्ती और दीये
यहां पर स्थानीय निवासी अशोक ने बताया के उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े ही सादगी के साथ उनकी फोटो पर माला चढ़ा कर और बिना भीड़ इकट्ठे किए मोमबत्ती और दीये जलाकर मनाया. इससे पहले भी नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव अपने-अपने घरों से मनाने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details