नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिला प्रशासन बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देश पर रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर एके प्रजापति ने राजस्व वसूली में बड़ा एक्शन लिया. उन्होंने रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद कुमार को ढाई करोड़ के बकाएदार मामले में गिरफ्तार कर तहसील की हवालात में बंद कर दिया है.