उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: बिजली के तारों में फंसा 5 साल का मासूम, बचाते वक्त पिता की मौत - ghaziabad police

खोड़ा इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी में गंभीर हादसा हुआ जहां 5 साल का बच्चा बिजली की तारों में फंस गया और उसे बचाते वक्त उसके पिता की मौत हो गई.

बिजली के तारों का जंजाल

By

Published : Jun 19, 2019, 2:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में 5 साल का बच्चा बिजली की तारों के जंजाल में फंस गया. बच्चे को बचाते वक्त उसके पिता की मौत हो गई.इलाके में बिजली की तारों का हाल देख कर कोई भी हैरान रह सकता है. हर तरफ तारों का जंजाल फैला हुआ है.

बिजली के तारों का जंजाल

जाने क्या था पूरा मामला:

  • घटना खोड़ा इलाके की है.
  • जहां किशन सिंह अपने 5 साल के बेटे के साथ किराये के लिए घर ढूंढने गए थे.
  • दोनों बाप-बेटे मकान देखने के लिए फर्स्ट फ्लोर पर गए थे.
  • बच्चा बालकनी की तरफ चला गया और ग्रिल से नीचे गिर बिजली की तारों के जंजाल में फंस गया.
  • बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता किशन सिंह बाहर आए.
  • बच्चे को बचाने की कोशिश की और खुद झुलस गए.
  • अस्पताल ले जाते वक्त किशन सिंह की मौत हो गई.
  • 5 साल का मासूम बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
  • घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जांच के बाद संबंधित लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी.

अपर्णा गौतम,एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details