नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार देर रात थाना इंदिरापुम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया. वहीं बदमाश की फायरिंग से एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक स्कूटी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है.
गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन क्रैकडाउन' जारी, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गुरुवार देर रात थाना इंदिरापुम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से स्कूटी, तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल सतबीर घायल-
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि गुरुवार देर SHO दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. तभी स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया. रोकने के इशारे पर संदिग्ध व्यक्ति ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी प्रभात घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल सतबीर के भी हाथ में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वांछित चल रहा था. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बताया गया कि दिल्ली NCR में इस बदमाश ने स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. चेन, कैश, मोबाइल फोन छीनना इसका काम है. इस बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद, दिल्ली में लगभग 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं.