उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोसाइटी में लगी भयंकर आग, 4 कारें और 12 बाइकें जलकर हुईं खाक - गाजियाबाद फायर डिपार्टमेंट

गाजियाबाद में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है. आग लगने के कारण एक सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियां और 12 बाइकें जलकर खाक हो गईं.

आग लगने से जली कारें.

By

Published : Jun 14, 2019, 11:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती देर रात गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि इसके कारण वहां मौजूद बिजली के अप्लायंसेज में भी धमाका होने लगा. आग लगने के कारण सोसाइटी में रह रहे 12 परिवारों की जान खतरे में आ गई. हालांकि आग लगने के तुरंत बाद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

आग लगने से जली कारें.

आग लगने से हुआ भारी नुकसान
इस हादसे के कारण सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियां और 12 बाइकें जल गईं. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने का कारण क्या था और क्या सोसाइटी में आग से निपटने के पूरे इंतजाम थे की नहीं.

वहीं साहिबाबाद के सीओ राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच-पड़ताल की जाएगी और अगर किसी तरह की लापरवाही पाई गई है तो संबंधित डिपार्टमेंट को अवगत कराकर उस लापरवाही से संबंधित कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details