उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में नाले में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत - यूपी पुलिस

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में 12 वर्षीय बच्चा स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था. इलाके में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया था, जिससे बच्चा नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

नाले में डूबने से बच्चे की मौत.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश के साथ ही सामान्य नाला मौत के नाले में तब्दील हो गया. नाले में डूबने से 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पांच घंटे तक मासूम को नाले में तलाशने के बाद उसे बाहर निकाला गया.

नाले में डूबने से बच्चे की मौत.

जानें पूरा मामला-
मामला विजय नगर का है. 12 साल का मासूम दीपांशू सेंट टेरेसा स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा था. गाजियाबाद में हुई बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम के पास की थी, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की. पानी नाले से बाहर आ गया था और बच्चा उसी में फिसल गया, जिससे वह नाले में गिर गया.

इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details