उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कोरोनावायरस को लेकर भड़काऊ पोस्ट, व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन और मेंबर अरेस्ट

नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर दो शख्स ने समुदाय विशेष के संबंध में भड़काऊ पोस्ट किया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर दो गिरफ्तार
नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 10:01 PM IST

नोएडा: जिले में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन और धारा 144 के दौरान आदेश जारी किया गया है कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की कोई भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें. फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और आपत्तिजनक पोस्ट करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में आया जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर दो गिरफ्तार

आपत्तिजनक पोस्ट पर दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने व्हाट्सऐप पर एक समुदाय विशेष के संबंध में भड़काऊ पोस्ट किया गया था. इसमें फोटो और वीडियो दोनों मौजूद थे. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और व्हाट्सऐप के ग्रुप एडमिन और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.

व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपियों में ग्रुप एडमिन युसूफ और सदस्य फिरोज हैं. इन लोगों ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर उस पर मुस्लिम समुदाय को कोरोना वायरस से जोड़कर पोस्ट किया था. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र का कहना है कि थाना बादलपुर पर 153 बी और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके पोस्ट द्वारा भड़काऊ स्थिति पैदा हो सकती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई हैं.

Last Updated : Apr 3, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details