उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: नोएडा प्राधिकरण जल्द लगाने जा रहा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट - noida news in hindi

नोएडा शहर में गंगाजल की सप्लाई दिवाली तक नहीं होगी. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में ट्रीटमेंट प्लांट की मांग लंबे समय से की जा रही थी. ईटीवी इस मुद्दे को बार बार उठाता रहा है.

नोएडा प्राधिकरण जल्द लगाने जा रहा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

By

Published : Oct 23, 2019, 7:20 PM IST

नोएडा: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने गंगा वाटर की सप्लाई का मुद्दा प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए बिंडिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है.

नोएडा शहर में गंगाजल की सप्लाई दिवाली तक नहीं होगी. गंगा नहर की हर साल होने वाली सफाई की वजह से गाजियाबाद में 5 अक्टूबर की रात से गंगा प्लांट में सप्लाई बंद हो गई है. नोएडा में गंगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लगातार इस समस्या को ईटीवी भारत उठाता रहा है. ऐसे में अथॉरिटी ने ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर बिडिंग प्रक्रिया शुरू की है.

नोएडा प्राधिकरण जल्द लगाने जा रहा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि पानी की क्वालिटी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी, क्वालिटी को सुधारने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर निकाला है. एजेंसियों से क्वालिटी सुधारने के लिए सुझाव भी मांगे है. उन्होंने बताया कि नोएडा की कई सोसायटी ऐसी भी हैं जहां पानी की क्वालिटी और मात्रा ठीक नहीं है उसे ठीक करने के लिए भी अथॉरिटी काम कर रही है.

गंगा ट्रीटमेंट प्लांट के टेंडर से नोएडावासियों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि जल्द उन्हें साफ और मीठा पानी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details