उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोए़डा: 'कैदियोंं ने बनाए साढ़े पांच लाख मास्क, 3 लाख जनता में बांटे'

डीजी जेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में जो कैदी लाए जाते हैं उनको 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाता है. वहीं गाड़ियों को सैनिटाइज करने के लिए एक टनल बनाई है जिससे जो गाड़ी जेल के अंदर आ रही है या बाहर जा रही है उसे सैनिटाइज किया जा सके.

'कैदियोंं ने बनाए साढ़े पांच लाख मास्क
'कैदियोंं ने बनाए साढ़े पांच लाख मास्क

By

Published : Apr 13, 2020, 8:55 PM IST

नोएडा: जिला जेल का गौतमबुद्ध नगर के डीजी (जेल) आनंद कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर जेल में किए गए इंतजामात का जायजा लिया. उन्होंने जिला जेल के बाहर बनी हुई टनल का भी उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी जेलों में कोरोना से बचाव के उचित इंतजाम किए गए हैं. डीजी आनंद कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी बंदी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.

'कैदियोंं ने बनाए साढ़े पांच लाख मास्क

मानकों के हिसाब से हो रहा काम
डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि यहां सभी मानकों के हिसाब से काम हो रहा है और दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जेल में सैनिटाइजेशन टनल बनाई गई थी, लेकिन WHO की गाइडलाइन्स आई थी कि वो हानिकारक है.

इसलिए इसको अभी सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं गाड़ियों को सैनिटाइज करने के लिए एक टनल बनाई है जिससे जो गाड़ी जेल के अंदर आ रही है या बाहर जा रही है उसे सैनिटाइज किया जा सके.

नए बंदियों को कर रहे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन
डीजी जेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में जो कैदी लाए जाते हैं उनको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 70 जेलों में साढ़े पांच लाख मास्क बनाए गए. इनमें से 3 लाख मास्क जनता को दिए गए और अढ़ाई लाख मास्क जेल से जुड़े लोगों को दिए गए.

उन्होंने बताया कि जो नए कैदी आते हैं और कोविड-19 से तनाव में है उनको हमारी स्पेशल टास्क फोर्स रोज मॉनिटर करती है. अब तक उत्तर प्रदेश की जेलों से कोरोना के चलते तकरीबन 1,3580 से अधिक बंदी बेल पर रिहा किया जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details