नई दिल्ली/नोएडा: दीवाली के बाद से जहां उत्तर प्रदेश के अधिकतर शहर वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. वहीं प्रदेश का सबसे आधुनिक शहर नोएडा भी इससे अछूता नहीं रहा है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए UPPCB ने कई सेक्टरों में निर्माण साइट पर जुर्माना लगाया है. जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग समेत नोएडा प्राधिकरण प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है.
नियमों की अनदेखी
प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली-NCR में सुप्रीम कोर्ट ने सभी निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से 5 दिसंबर तक रोक लगा दी थी. इसके बावजूद नोएडा में नियमों की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं.