उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बापू के संकल्पों को समर्पित प्लास्टिक से बना चरखा: स्मृति ईरानी - नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर

स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और CEO अथॉरिटी के साथ मिलकर नोएडा में एक लाख कपड़े के बैग बांटे हैं.

स्मृति ईरानी ने बांटे प्लास्टिक से बने चरखे.

By

Published : Oct 2, 2019, 8:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में एक कार्यक्रम में शिरकत की. जहां प्लास्टिक से बने चरखे, पिंक टॉयलेट और 1 लाख जूट बैग बांटने का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है.

स्मृति ईरानी ने बांटे प्लास्टिक से बने चरखे.

5 सालों में 11 करोड़ टॉयलेट्स का निर्माण किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने 5 सालों में 11 करोड़ टॉयलेट्स का निर्माण किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और CEO अथॉरिटी के साथ मिलकर नोएडा में 1 लाख कपड़े के बैग बांटे हैं.

उन्होंने नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर को शुक्रिया कहते हुए कहा कि न सिर्फ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को स्वीकार किया बल्कि उसे आगे भी बढ़ाया है.

प्लास्टिक से बने चरखे के लिए बधाई दी
केंद्रीय मंत्री ने नोएडा अथॉरिटी को प्लास्टिक से बने चरखे की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि वेस्ट प्लास्टिक से बना राष्ट्र का पहला और सबसे बड़ा चरखा बनाया है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और CEO अथॉरिटी रितु माहेश्वरी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details