उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कसरत करते हुए चंद मिनटों में पीस सकेंगे गेहूं, शख्स ने बनाई ऐसी 'आटा चक्की' - trade fair 2019 Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के एक शख्स ने सेहत और शुद्धता बनाए रखने के लिए एक एक्सरसाइजिंग आटा चक्की बनाई है. दिल्ली में लगे ट्रेड फेयर में एक से बढ़कर एक प्रदर्शित हुए अनोखे उपकरण दर्शकों को लुभा रहे हैं. उन्हीं में से एक ये एक्सरसाइजिंग आटा चक्की है.

एक्सरसाइजिंग आटा चक्की से बनाए सेहत.

By

Published : Nov 25, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में इन दिनों चल रहे ट्रेड फेयर में एक से बढ़कर एक प्रदर्शित हुए अनोखे उपकरण दर्शकों को लुभा रहे हैं. ऐसा ही एक उपकरण बनाया है ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रदीप मिश्रा ने. उन्होंने एक ऐसी एक्सरसाइजिंग आटा चक्की बनाई है, जिसके जरिए एक्सरसाइज करते हुए किसी भी तरह के अनाज को पीसकर आटा निकाला जा सकता है यानी सेहत भी और शुद्धता भी.

एक्सरसाइजिंग आटा चक्की से बनाए सेहत.

सेहतमंद रहने का अनोखा तरीका
गांव देहात में अक्सर महिलाएं घर में ही चक्की चलाकर अनाज पीसती थीं. जिससे सेहतमंद भी रहती थी और शुद्ध आटा भी मिल जाता था. इसी तर्ज पर आधुनिक समय को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रदीप मिश्रा और उनकी टीम ने एक एक्सरसाइजिंग आटा चक्की इजाद की है. जिसमें केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग अपनी सेहत बनाते हुए अनाज पीसकर आटा निकाल सकेंगे.

एक्सरसाइज करते हुए पीसे आटा
वहीं प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस एक्सरसाइजिंग आटा चक्की में गेहूं, ज्वार, बाजरा, मसाला सहित सभी सूखी दालें पीसी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि 20 से 22 मिनट में एक्सरसाइज करते हुए 1 किलो तक आटा इसमें पीसा जा सकता है. साथ ही इस दौरान 350 किलो कैलोरी बर्न होती है. उन्होंने इस आटा चक्की को अद्भुत स्वास्थ्य यंत्र नाम दिया है. जिसमें सेहत बनाने के साथ-साथ शुद्ध आटा भी मिल जाता है. यानी आम के आम और गुठलियों के दाम.

उन्होंने कहा कि इस तरह की मशीन बनाने की प्रेरणा उन्हें अपने आईटी मित्र से मिली. आज के आधुनिक समय में लोगों की व्यस्तता को देखते हुए उन्होंने एक ऐसा उपकरण बनाने का सोचा जिसके जरिए काम भी हो जाए, व्यायाम भी हो जाए और समय की बचत भी हो जाए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में होटल बने अय्याशी का अड्डा, आपत्तिजनक हालत में मिले 4 जोड़े

'अद्भुत स्वास्थ्य यंत्र' का कमाल
उन्होंने बताया कि ये एक्सरसाइजिंग आटा चक्की सभी एडजस्टमेंट से लैस है. जिसके जरिए आटा मोटा, दरदरा या महीन पीसा जा सकता है. साथ ही दलिया भी बनाया जा सकता है. साथ ही इसमें ऐसे यंत्र भी लगे हैं. जिससे ये भी जानकारी मिल सकेगी कि कितनी देर तक साईकल चली, कितनी दूरी तय हुई और कितनी कैलोरीज बर्न हुई. उन्होंने कहा कि मॉडर्न जिम की तकनीक को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस एक्सरसाइजिंग आटा चक्की में ये सभी सुविधाएं दी हैं.

ट्रेड फेयर में खरीदने पर मिल रही है छूट
वहीं इसकी लागत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रमोट किया जा रहा है. जहां इसकी कीमत 18 हजार तय हुई और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज अलग से. उन्होंने कहा कि यूपी पवेलियन में उन्हें अपनी इस तकनीक को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया है. इसलिए वो दर्शकों को इसे 2000 रुपए की छूट पर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details