नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बंद कंपनियों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने नगदी चाकू सहित चोरी करने के उपकरण बरामद किए. इनके कब्जे से नगदी, तीन अवैध चाकू और घटना से सम्बन्धित हथौड़ा बरामद हुआ है.
तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे बंद कंपनियों में चोरी करने वाले गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले 3 अभियुक्त भूषण साहनी, राकेश महतो और महेश साहनी को थाना क्षेत्र केबी 47 कंपनी के सामने सेक्टर 2 नोएडा से गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से धारा 379 आईपीसी से संबंधित चोरी किए गए सामान को बेचकर आए दस हजार रूपये, 3 अवैध चाकू और घटना से सम्बन्धित एक लोहे का हथौड़ा बरामद किया गया है. चोरी के सामान के साथ पकड़े गए तीन चोरों के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं.
इनके द्वारा 28 अक्टूबर को वादी पूजा जैन द्वारा कंपनी से एक लैपटॉप और रुपये चोरी हो जाने के सम्बन्ध में धारा 380 आईपीसी और वादी राहुल कुमार भाटी द्वारा गाड़ी का साइलेंसर चोरी हो जाने के संबंध में धारा 379 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्तो को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.