उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी - आवारा कुत्तों की समस्या नोएडा

यूपी के नोएडा जिले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण का हेल्थ डिपार्टमेंट सुप्रीम कोर्ट की दी हुई गाइडलाइंस के मुताबिक आवारा कुत्तों की नसबंदी करवाएगा.

आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी.
आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी.

By

Published : Sep 7, 2020, 5:31 AM IST

नोएडा: जिले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद प्राधिकरण के हेल्थ डिपार्टमेंट ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और घटनाओं को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके तहत नोएडा प्राधिकरण डिपार्टमेंट की टीम शहर में कुत्तों की नसबंदी कराएगी. साथ ही शहर के सेक्टरों और इलाकों में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उनकी नसबंदी कर वापस उसी जगह पर छोड़ दिया जाएगा.

आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी.
मैनेज स्केरी डॉग कैंपेन की शुरुआत
शहर के कई सेक्टरों से आवारा कुत्तों की लगातार शिकायत मिल रही है, जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों में घूम रहे आवारा कुत्तों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. प्राधिकरण की तरफ से मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2020 में तकरीबन 1119 कुत्तों की नसबंदी की गई है. तैयार प्लान के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण की टीमें स्ट्रे डॉग्स पर लगाम कसेगीं और इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने मैनेज स्केरी डॉग नाम का कैंपेन शुरू किया है.

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस
बता दें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद उनके स्थान पर ही वापस छोड़ना होगा. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम अलग-अलग सेक्टरों और अपार्टमेंट में घूम रही है, जो आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उनकी नसबंदी कर बाद में उसी जगह पर वापस छोड़ देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details