उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार - धारा 144 लागू होने के बाद भी जुआ खेलते गिरफ्ताऱ

गौतम बुद्ध नगर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए अगले दो महीने के लिए धारा 144 लागू है. इसके बावजूद सार्वजनिक जगहों पर लोग जुआ खेलते पाए गए. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों को पकड़ा है.

पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2022, 11:00 PM IST

ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में आगामी त्योहारों को देखते हुए अगले दो महीने के लिए धारा 144 लगाई गई है. इसके आदेश में कहा गया है कि जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. धारा 144 लगने के बाद कहीं भी एक साथ चार लोगों को जुटने की अनुमति नहीं होती है. इसके बावजूद भी ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के जेवर बांगर गांव में सात लोग एक साथ जमा होकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जुआ खेलने वालों के पास से भारी मात्रा में नकदी और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है. सातों की पहचान गजेंद्र, हासम, महावीर, वीरेंद्र, निर्मल, प्रेमचंद और गजेंद्र के रूप में की गई है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि धारा 144 लगने के बावजूद भी जिनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः विवादित ढांचा विध्वंस मामलाः सत्र अदालत के फैसले के खिलाफ सुनवाई 18 को

ABOUT THE AUTHOR

...view details