नोएडा:जून माह में होने वाली परीक्षाओं और शांति-व्यवस्था के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में एक बार फिर धारा 144 लागू की गई है. गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर एक महीने के लिए धारा 144 लगाई गई है, जो 4 जून से लेकर 30 जून तक प्रभावी रहेगी. कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. धारा 144 एडिशनल डीसीपी कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी के द्वारा लगाई गई है.
पिछले दिनों कानपुर में हुई हिंसक घटना के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट पर है. नोएडा में शांति-व्यवस्था को देखते हुए 4 जून से 30 जून तक धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया है. वहीं इस संबंध में एडीशनल डीसीपी कानून-व्यवस्था आषुतोष द्विवेदी ने बताया कि, कमिश्नरी में शांति-व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि किसी भी शरारती तत्वों को ऐसी गतिविधियों को करने से रोका जाए. जिससे कोई प्रतिकूल वातावरण बनने की आशंका हो, इसके साथ ही स्थिति की गंभीरता एवं तत्कालिकता को देखते हुए और स्थिति सामान्य रखने के लिए धारा 144 महीने भर के लिए लगाई गई है.