उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश - reward crook arrested by noida police

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहलोलपुर सर्विस रोड से एक शातिर इनामी अपराधी राजेश उर्फ भेडा को गिरफ्तार किया है. इसका एक साथी शादाब उर्फ सद्दाम मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश लूट, चोरी समेत कई मामलों में वांछित था.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त ईनामी बदमाश.

By

Published : Dec 28, 2019, 11:34 PM IST

नोएडा:दिल्ली से सटेनोएडा में पुलिस की गिरफ्त से दूर एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर करीब 1 दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश.

पुलिस को इस आरोपी की तलाश काफी समय से थी. वहीं इसका एक साथी जो इसकी गैंग से जुड़ा हुआ है, अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

कौन हुआ गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहलोलपुर सर्विस रोड से एक शातिर इनामी अपराधी राजेश उर्फ भेडा को गिरफ्तार किया है. इसका एक साथी शादाब उर्फ सद्दाम मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश लूट चोरी समेत कई मामलों में वांछित है.

पुलिस का कहना
थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. वहीं फरार इसके साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details