नई दिल्ली/नोएडा: फ्लैट बायर्स के लिए एक अच्छी खबर है. ग्रेटर और ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए रेरा ने एग्रीमेंट टू सबलीज को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. करीब सात महीने पहले जिला प्रशासन की ओर से शुरू हुई कवायद को रेरा ने अमली जामा पहनाया है. बिल्डर के पास अगर एनओसी, सेफ्टी, स्ट्रक्चरल और लिफ्ट इंस्टालेशन के सभी सर्टिफिकेट है, तो एग्रीमेंट टू सबलीज करा कर बायर्स मालिकाना हक ले सकेंगे.
बता दें ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के लिए बिल्डर का आवेदन लंबित है तो भी बायर्स पर इसका असर नहीं होगा. बायर्स अपने घर का मालिकाना हक एग्रीमेंट टू सबलीज के तहत हासिल कर सकेंगे. पिछले साल 19 दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी ने एग्रीमेंट सबलीज कराने के विकल्प की घोषणा की थी. यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा, लेकिन सात महीने बाद रेरा ने इसे हरी झंडी दिखा दी.