उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काम में लापरवाही बरतने पर दो थाना इंचार्ज लाइन हाजिर - गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह

गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने काम में लापरवाही बरतने के मामले में दो थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है. दोनों को पुलिस लाइन सूरजपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है.

df
fsdf

By

Published : Jun 8, 2022, 10:44 PM IST

नोएडा :गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने काम लापरवाही बरतने के मामले में दो थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है. लाइन हाजिर किए गए थाना इंचार्ज में नोएडा थाना सेक्टर-126 प्रभारी विकास कुमार जैन और नोएडा सेक्टर-63 थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. दोनों को पुलिस लाइन सूरजपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों ही थाना प्रभारियों की तरफ से कार्य के दौरान लापरवाही बरतने की काफी शिकायतें उच्च अधिकारियों को मिल चुकी थी, जिसके चलते आम जनता के बीच कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बेहतर कायम होने में गड़बड़ी हो रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : स्वामी अमृतानंद बोले, गाय खाने वालों में और पूजने वालों में कभी सद्भावना नहीं हो सकती

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि यह कार्रवाई जांच के उपरांत की गई है. जिस किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरती गई और कानून व्यवस्था या शांति व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details