नई दिल्ली/ लखनऊ: गाजियाबाद के करहेड़ा गांव में 50 परिवारों के 236 लोगों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने का मामला अब सियासी रूप ले चुका है. पहले तमाम दलों के नेता गाजियाबाद पहुंचे और फिर आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बौद्ध धर्म अपनाने वाले कुछ लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी से मुलाकात की और सबकी समस्याएं सुनी.
हाथरस कांड से आहत वाल्मीकि समाज के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
'मौजूद रहीं AAP की यूपी उपाध्यक्ष'
इसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में एक समुदाय के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है. जिससे निराशा का माहौल बन गया है और इसी कारण इन लोगों को बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा. मुख्यमंत्री केजरीवाल से इनकी मुलाकात से पहले, आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव करहेड़ा पहुंची थीं और वे इन लोगों से मिली थीं. मुख्यमंत्री के साथ इनकी मुलाकात के दौरान भी छवि यादव मौजूद रहीं.
236 लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने पर सियासत तेज, करहेड़ा गांव पहुंचे कई नेता