उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ऑटो ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - greater noida auto accident

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बीटा टू सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ऑटो और चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

One person died from auto accident in Greater Noida
पुलिस ऑटो व चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

By

Published : Jun 2, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:35 PM IST

नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें उस व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की और ऑटो चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को सूचना मिली कि कुमार मंगलम स्कूल के अपोजिट आईकॉन सोसायटी के पास सड़क पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घटनास्थल पर ऑटो का शीशा टूटा पड़ा मिला. जिस पर वाहन का नम्बर और वाहन पास चस्पा था.

मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

वहीं मामले के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी बीटा टू सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई रंजीत ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद ऑटो व चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details