उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सवारियों को मिलकर लूटते थे कैब ड्राइवर, पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल

नोएडा के थाना फेस 2 में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई. ओला कैब ड्राइवर अपने साथियों के साथ मिलकर सवारी को लूटता था.

etv bharat
पकड़ा गया आरोपी

By

Published : Feb 3, 2020, 12:38 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 12:48 AM IST

नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें 3 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. 2 बदमाशों को गोली लगी है. तीनों बदमाश लूट की घटना में वांछित थे. ओला कैब ड्राइवर अपने साथियों के साथ मिलकर सवारी को लूटता था. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कमेंडेशन डिस्क देने के लिए सिफारिश की.

सवारियों से लूट के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए.

लिफ्ट देने के बहाने लूटते थे आरोपी

पुलिस के एनकाउंटर का दौर जारी है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ फेस 2 थाना इलाके के एडवांट चौराहे के पास हुई. दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. एक अन्य बदमाश ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों के पास से लूट के आभूषण समेत 3 गाड़ियां बरामद हुई हैं. बदमाशों ने फेस 2 थाना इलाके में लूट को अंजाम दिया था. कैब में लिफ्ट देने के बहाने बदमाश सवारियों को लूट लेते थे.

इसे भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर: एटीएम कार्ड बदलकर लूट लेते थे सारा पैसा, हुए गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अमन और मोहित घायल हुए हैं. तीसरे आरोपी गौरव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं इनके दो और साथी ऋषित उर्फ चीनू और अमित पाठक फरार चल रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार करने की बात कही. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details