नोएडा:ग्रेटर नोएडा दनकौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. होली के अवसर पर अधिक लाभ कमाने के लिए हरियाणा की शराब को यूपी ब्रान्ड के रेपर लगाकर तैयार करने वाले 4 अभियुक्तकों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेपर, ढक्कन, खाली और भरी बोतल और हरियाणा मार्का शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने तस्करों को बल्लूखेड़ा मन्दिर के पास बनी कोठरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने बताया कि यह शराब और सारा सामान विष्णु जो हरियाणा का निवासी है वो लाकर देता है. विष्णु को रैपर सोनू अलीगढ़ से लाकर देता है. साथ ही विष्णु ही तैयार माल की सप्लाई करता है और हमसे हिस्सा भी ज्यादा लेता है.
पुलिस ने बताया कि मुनाफे में ये लोग हरियाणा से लाई इम्पेक्ट ब्रान्ड की शराब, जो 60 रुपये की आती है वो ये लाते हैं. हरियाणा की शराब को लोग कम पसंद करते हैं. वह कम रेट पर बेचनी पड़ती है. इसलिए ये लोग उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब के फर्जी रैपर तैयार कराकर इन बोतलों पर चिपका कर करीब 600 रुपए की बेचते हैं.