नोएडा:थाना सेक्टर-39 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर-43 के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकडे़ गए आरोपी का नाम विशाल उर्फ ढोला है.
नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद - noida crime
नोएडा पुलिस ने कई वारदातों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर कई मामले दर्ज है. इसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
बता दें कि आरोपी गिरफ्तारी से पूर्व किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से निकला था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपी कई सालों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. यह लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. साथ ही आरोपी शराब तस्करी में भी जेल जा चुका है. इस पर कई मामले भी दर्ज हैं.
पकड़े गए शातिर बदमाश के संबंध में थाना प्रभारी थाना सेक्टर-39 ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल भी जा चुका है. साथ ही इसके ऊपर गुंडा एक्ट भी लगा हुआ है. इसकी गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र में हो रही वारदातों में कमी आएगी.