उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सवारी बनकर बैठते थे बदमाश, पुलिस ने 3 ऑटो लुटेरों को किया गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो में सवारी बनकर बैठते थे. सूनसान जगह पर जाकर ऑटो लूटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने तीनों बदमाशों को धर दबोचा है.

etv bharat
पुलिस ने 3 ऑटो लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 7:32 AM IST

नोएडा:ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लुटेरों और चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन ऑटो बरामद किए हैं. यह चोर सूनसान जगह पर जाकर ऑटो लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे और ऑटो के पार्ट्स को अलग-अलग करके बेच दिया करते थे.

पुलिस ने 3 ऑटो लुटेरों को किया गिरफ्तार.

ऑटो लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनों बदमाश बड़े ही शातिर वाहन लुटेरे हैं. ये लोग ऑटो में सवारी बनकर बैठ कर वारदात करते थे. सूनसान जगह पर जाकर ऑटो लूटकर फरार हो जाते थे. चेकिंग के दौरान सूरजपुर पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीनो ऑटो बरामद किए हैं.

ऑटो के पार्ट्स निकालकर बेचते थे
यह लोग ऑटो को लूटने के बाद उसकी नंबर प्लेट हटा दिया करते और ऑटो के पार्ट्स निकालकर अलग-अलग जगह बेचा करते थे. गिरफ्तार आरोपियों में जावेद, साजिद व शंकर है. जिन्हें जेल भेज दिया गया है. इनके अपराधिक इतिहास और घटनाओं के बारे में पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details