उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

च्विंगम खाकर बनते थे 'मंत्री के PRO', करते थे ठगी - ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दो ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो च्विंगम खाकर आवाज बदलकर और लोगों को क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर पैसे ठगा करते थे.

च्विंगम खाकर बनते थे ठग-मंत्री.

By

Published : Aug 20, 2019, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी पुलिस ने रविवार को दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये लोग खुद को क्राइम ब्रांच के अधिकारी, कैबिनेट मंत्री और खाद्य विभाग के अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठते थे.

च्विंगम खाकर बनते थे ठग-मंत्री.

च्विंगम खाकर आवाज बदलकर ठगते थे पैसे-
दोनों अभियुक्त जालसाज हैं. ये लोग च्विंगम खाकर आवाज बदलकर लोगों से पैसे ठगते थे. दोनों लोग केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के पर्सनल सेक्रेटरी और PSO बताकर सरकारी विभागों में ट्रांसफर कराने के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली करते थे.

क्राइम ब्रांच का दिखाते थे डर-
ये जालसाज लोगों को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर और उनको क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर पैसे वसूला करते थे. साथ ही फोन कर खुद को मंत्री बता कर फोन से मनचाहा काम करा लेते और इसके एवज में आम जनता से मोटी रकम लेते थे. आरोप है कि पहले भी इन्होंने शिक्षा और खाद्य जैसे विभागों में मनचाहे ट्रांसफर करवाए हैं.

पढ़ें:- कासगंजः सरकारी आवास वितरण में धांधली का आरोप, होगी जांच

खुद को मंत्री का बताते थे PRO-
आरोपी आकाश शर्मा पहले खुद को किसी मंत्री का PRO बताता है. फिर मंत्री से बात कराने के नाम पर मुंह में च्विंगम डालकर खुद ही मंत्री बनकर लोगों से बात करता है और ट्रांसफर के नाम पर पैसे वसूलता है.

3 फर्जी आईकार्ड 1 XUV बरामद-
दोनों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पिछले एक साल से ये लोग इसी तरह से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. छह महीने पहले ही इन्होंने एक व्यक्ति से क्राइम ब्रांच के नाम पर 33 हजार रुपये की ठगी की थी. वहीं पुलिस को उनके पास से तीन फर्जी आईकार्ड, एक्सयूवी गाड़ी और 15 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details