उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कोरोना वायरस के बारे में ई-मेल पर दें सूचना, होगी कार्रवाई - उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी

नोएडा प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. इस क्रम में डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर कोरोना वायरस के संबंध में एक ईमेल आईडी जारी की गई है. साथ ही कोरोना वायरस के संबंध में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

mail id is made for corona virus
कोरोना को लेकर ई-मेल आईडी बनाई गई

By

Published : Mar 16, 2020, 11:36 AM IST

नोएडा: कोरोना वायरस से जनपद वासियों को सुरक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अलर्ट पर है. डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी जारी की गई है. वहीं जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसको 24 घंटे चालू रखने के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं.

कोरोना को लेकर ई-मेल आईडी बनाई गई

कोरोना को लेकर प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम
कोरोना वायरस से समस्त जनपद वासियों को सुरक्षित और जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संबंध में बनाए गए कंट्रोल रूम के अलावा जिलाधिकारी की ओर से कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

जारी की गई मेल आईडी
कंट्रोल रूम पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात है. इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से एक ईमेल आईडी भी कोरोना वायरस से संबंधित शुरू की गई है. जो ये dmgbncorona@gmail.com है.

सूचनाओं का स्वास्थ्य विभाग करेगी सर्विलेंस
उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ईमेल एड्रेस पर कोरोना के संबंध में आरडब्ल्यूए और अन्य कोई भी संस्था, व्यक्ति के द्वारा जो भी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, उसके संबंधित जानकारी मेल पर उपलब्ध करा सकते हैं. कोरोना वायरस से संबंधित किसी प्रकार की भी सूचना संबंधित मेल पर उपलब्ध कराई जा सकती है. संबंधित मेल पर प्राप्त सूचनाओं का सर्विलेंस स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details