उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: स्टार वन' पुलिस टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन, SSP ने किया सम्मानित

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने कुछ टीमों का गठन किया है. जिसमें स्टार 1, स्टार 2 एनपीयू टीमें बनाई गई हैं. जिनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए SSP ने उन्हें सम्मानित किया है.

By

Published : Apr 29, 2019, 10:35 PM IST

अपहरण करने वाले 4 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नई टीमों का गठन किया है. जिसमें स्टार 1, स्टार 2 एनपीयू टीमें बनाई गई हैं. जिनका काम सिर्फ अपराधियों पर नजर रखना है.

गौतमबुद्ध नगर में अपहरण करने वाले 4 लोग गिरफ्तार.

यह टीम मामलों की विवेचना तो नहीं करती, लेकिन जिले में अपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रख उन्हें गिरफ्तार करती है. स्टार वन टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने पर एसएसपी ने नगद पुरस्कार देकर टीम को सम्मानित किया है.

अपहरण करने वाले 4 लोग गिरफ्तार
गौतम बुध नगर में 18 अप्रैल को एक कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर उससे 10 लाख फिरौती मांगने का मामला सामने आया था. जिसमें एसएसपी ने अपहरण करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए स्टार वन टीम को लगाया और इस टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपहरण करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद हो गई.

नकद पुरस्कार से किया सम्मानित
स्टार वन के इस बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने इस टीम को 5 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही सर्किल के सीओ को कुशल नेतृत्व के लिए प्रमाण पत्र दिया.

स्टार वन में प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा के साथ ही योगेश मालिक, विकास शर्मा, धर्म सिंह, वरुण वीर, सुबोध, अंकुर और अंकित हैं. एसएसपी ने कहा कि इस टीम के द्वारा सराहनीय प्रदर्शन किया गया था जिसके चलते हैं उनको नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details