उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: मेट्रो चलाने की तैयारी में NMRC, सफर करने के लिए ये हैं सख्त नियम

लॉकडाउन-3 की डेडलाइन आज पूरी हो रही है. कल से लॉकडाउन-4 शुरू होगा. किसकी गाइडलाइंस सरकार की ओर से घोषित होनी बाकी है, लेकिन इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी तैयारियों को लेकर जानकारी दी है.

नोएडा ताजा समाचार
मेट्रो चलाने की तैयारी में NMRC, सफर करने के लिए ये हैं सख्त नियम

By

Published : May 18, 2020, 3:42 PM IST

नोएडा:लॉकडाउन खुलने के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक्वा लाइन मेट्रो चलाने की तैयारी कर ली है. NMRC शासन के आदेश और नए दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है. एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो, कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्टेशन पर ना रुकेगी और ना मेट्रो के गेट खुलेंगे.

मेट्रो में सफर करने के नियम
आरोग्य सेतु एप मोबाइल फोन में डाउनलोड होना अनिवार्य, मास्क पहनना अनिवार्य होगा, दिव्यांग और बुजुर्ग को छोड़कर अन्य किसी को लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं होगी, पान-मसाला और गुटखा खाकर थूकने पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा, एक कोच में 30 से 40 सवारियों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा, मेट्रो में एक-एक सीट छोड़कर बैठना होगा.

इसे भी पढ़ें:नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ेगी एक्वा मेट्रो, तैयारियां पूरी

'कंटेनमेंट जोन के स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो'
लॉकडाउन 3 की डेडलाइन आज पूरी हो रही है. कल से लॉकडाउन 4 शुरू होगा. जिसकी गाइडलाइंस सरकार की ओर से घोषित होनी बाकी है, लेकिन इसी बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी तैयारियों को लेकर जानकारी दी है. नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर चलने वाली मेट्रो के संचालन को लेकर एनएमआरसी ने पूरी तैयारी कर ली है.

फिलहाल मेट्रो का संचालन किस दिन होगा इसकी घोषणा होना बाकी है लेकिन एनएमआरसी ने स्पष्ट कर दिया है कि कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details