नोएडा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने घरों पर रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग किया. नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन और भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने घरों पर रहकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन अध्यक्ष ने घरों में किया योग - विपिन मल्हन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा में लोगों ने घरों में रहकर ही योग किया. खास बात ये कि लोग इस दौरान एक दूसरे सोशल साइट्स के माध्यम से जुड़े रहे.
खास बात ये कि सोशल साइट्स के माध्यम से लोग एक-दूसरे से जुड़े और घरों में ही योग किया. नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने अपने परिवार के साथ घर पर रहकर ही योग किया. NEA और भारतीय विकास परिषद के पदाधिकारी सोशल साइट्स के माध्यम से लोगों से जुड़े और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. NEA अध्यक्ष ने कहा कि करो योग रहो निरोग.
बता दें कि कोरोना महामारी के काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान लोगों से घरों पर रहकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की बात कही थी.