नोएडा: देशभर में लॉकडाउन के दौरान एक से एक दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर में जहां एक तरफ जिला प्रशासन की कोशिश है कि पूरे जिले में कोई भूखा न रहे. वहीं कुछ लोग कॉल सेंटर में कॉल कर जरूरत के सामान के साथ-साथ अपनी फरमाइश भी बता रहे हैं. इसे देखकर लगता है कि लॉकडाउन को लोग पिकनिक की तरह ले रहे हैं.
लॉकडाउन: शरारती लोग कॉल सेंटरों में कॉल कर मांग रहे मनपसंद खाना - Lockdown
लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां जिला प्रशासन गरीब परिवारों और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता देने की कोशिश कर रहा है. ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो. लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती लोग कॉल सेंटर में कॉल करके खाने का मेन्यू पूछते हैं और अपने मन के व्यंजन की फरमाइश करते हैं.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कॉल सेंटर परेशानी का सबब बन गया है. कॉल सेंटर कर्मचारी कुछ लोगों की फरमाइशों से परेशान हो गए हैं. देशभर में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है. इस दौरान गरीब परिवारों के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो उसको लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.
गरीब परिवार के लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर केंद्र भी बनाए गए हैं. लेकिन कॉल सेंटर पर अब कुछ कॉल फरमाइशओं के साथ आने लगी हैं. पहले तो कॉल कर खाने के बारे में पूछा जाता है. फिर बाद में कॉल सेंटर कर्मचारियों को कहा जाता है कि मेन्यू बनाकर हर रोज अलग-अलग व्यंजन भेजे जाएं.
फरमाइशों के मेन्यू कार्ड की बात यहीं नहीं थमती. बल्कि कॉल सेंटर पर कॉल करने वाले लोग कर्मचारियों को धमकी भी देते हैं और आलाधिकारियों से शिकायत करने की बात करते हैं. ऐसे में कॉल सेंटर कर्मचारी भी डरे हुए हैं.