नोएडाःगौतमबुद्ध नगर ऐसा जिला बन गया है, जो कोरोना संक्रमण मामले में उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर चल रहा है. पहले स्थान पर लखनऊ है और तीसरे स्थान पर प्रयागराज. बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना वायरस का केस जिले में रजिस्ट्रड नहीं हुआ. वहीं, एक शख्स कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ. वहीं, इस दौरान एक संक्रमित की मौत भी हुई है. जिले में अभी 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जिले में अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,850 हो गई है. वहीं, काफी समय बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 467 पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कोरोना संक्रमण को लेकर कहना है कि हर मरीज की देखरेख बेहतर तरीके से अस्पतालों में की जा रही है. इसकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है. हर जगह कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच की जा रही है. वैक्सीन लगाने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर : कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत - नोएडा कोरोना मौत
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
नोएडा कोरोना नये मामले