उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 300 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया, जल्द होगी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि के लिए जल्द कार्रवाई कर सकता है. जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की 300 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है.

बकाया राशि के चलते जल्द होगी कार्रवाई.
बकाया राशि के चलते जल्द होगी कार्रवाई.

By

Published : Jun 24, 2020, 6:31 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बिजली बिल की देनदारी के लिए मैसेज, ई-मेल के जरिए बिल जमा करने की अपील कर रहा है. जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर डिपार्टमेंट की 300 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है. यहां शहरी उपभोक्ताओं पर तकरीबन 150 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 200 करोड़ रुपये बकाया हैं. इस बकाया राशि के लिए विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को 25 जून तक बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है.

बकाया राशि के चलते जल्द होगी कार्रवाई.


300 करोड़ से ज्यादा बकाया
बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में तकरीबन 150 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में तकरीबन 200 करोड़ रुपये बकाया हैं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल और औद्योगिक इकाइयां यदि 30 जून तक अपनी देय राशि को क्लियर कर देती है, तो जुलाई महीने में फिक्स्ड चार्ज में उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी.


कंटेनमेंट जोन में बिल बनाने में समस्या
चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने बताया कि जिले में कंटेनमेंट जोन ज्यादा होने के चलते उन इलाकों के उपभोक्ताओं के बिल बनाने में समस्या आ रही है. लॉकडाउन के चलते औद्योगिक इकाइयों और कमर्शियल इकाइयों का बकाया ज्यादा हो गया है. ऐसे उपभोक्ताओं के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन ने स्कीम निकाली है. अगर वह 30 जून तक देनदारी जमा कर देते हैं, तो ऐसे उपभोक्ताओं को जुलाई के फिक्स्ड चार्ज में छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details