नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: हिस्ट्रीशीटर से तथाकथित महिला कांस्टेबल की शादी करने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. ये खबर एनसीआर और पूरे यूपी में छाई हुई है, लेकिन इसके पीछे छिपी सच्चाई कुछ समाने आ रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के शूटर राहुल ठसराना और एक महिला पुलिसकर्मी के बीच शादी होने की बात वायरल हो रही है. मामले में एसएसपी का कहना है कि जो महिला कांस्टेबल हिस्ट्रीशीटर के साथ शादी के कपड़ों में और पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रही है वो गौतम बुद्धन गर जिले में कहीं पर भी तैनात नहीं है. जांच में पता चला हैं कि महिला पुलिस विभाग में ही नहीं हैं. अब सवाल ये उठता है कि पुलिस में न होने के बावजूद इस महिला ने पुलिस की वर्दी क्यों पहनी है. फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने एक जांच टीम बैठा दी है, जो इस मामले की जांच कर रही है.
सोशल अकांउट पर शेयर की फोटो
जिस युवती से गैंगस्टर की शादी हुई है, उसने अपने सोशल अकाउंट पर पुलिस की वर्दी पहनकर फोटो शेयर की है. युवती ने अपने आप को जनपद गौतम बुद्ध नगर में तैनात भी बताया है. जब की पुलिस का कहना है कि महिला कांस्टेबल गौतम बुद्ध नगर में तैनात नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए तो ये कदम तो नहीं उठाया गया है.