ग्रेटर नोएडा:राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के 5 मरीजों को ठीक करके मंगलवार को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक जिले में 18 मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. इस हॉस्पिटल से 17 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं, जबकि एक मरीज को नोएडा हॉस्पिटल से ठीक किया गया है.
GIMS हॉस्पिटल से पांच और मरीज हुए डिस्चार्ज बता दें कि मंगलवार को डिस्चार्ज हुए 5 मरीजों को केवल 14 दिन में ही यहां के डॉक्टरों ने स्वस्थ करके हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया और घर भेज दिया. हॉस्पिटल के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता के अनुसार वो अब तक 17 मरीजों को ठीक करके भेज चुके हैं.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले वो मरीजों का मोटिवेसन बढ़ाते हैं. उसके बाद उन्हें पूरा दिन गर्म पानी देते हैं. साथ ही गर्म पानी से नमक के साथ गरारे कराते हैं. साथ ही उनको हाइड्रोसो क्लोरोफीन दवा और ओसिलटा मिबेयर जोकि स्वाइन फ्लू में देते है वो दी जाती है.
साथ ही उनको जो परेशानी है उसके अनुसार दवा दी जा रही है. मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जाता है. दाल का पानी और सुप भी नाश्ते में दिया जाता है. साथ ही सेब व पपीता भी दिया जाता है. जबकि ठंडी चीजों से दूरी बनाई जाती है. इन सबके साथ अच्छी नींद के लिए बोला जाता है. इस प्रकार से ये लोग अभी यहां से स्वास्थ्य होकर गए है.
डिस्चार्ज होकर घर जा रहे लोगों ने बताया की शुरू में उनको जरूर डर लगा था लेकिन बाद में हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मनोबल बढ़ाया. इस बीमारी से बचाव ही आपको बचा सकता है. घर में रहें, मास्क लगा कर रखें.