उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कोरोना योद्धा ने एक पेंटिंग में उतारे जज्बात

ग्रेटर नोएडा के अमरीश राणा को बचपन से ही चित्रकारी का शौक रहा है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉक्टर, पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का चित्र बनाया है.

ग्रेटर नोएडा ताजा समाचार
कोरोना योद्धा ने एक पेंटिंग में उतारे जज्बात, वीडियो बनाकर साझा की अपील

By

Published : Apr 27, 2020, 8:29 AM IST

ग्रेटर नोएडा:शहर केबीटा-2 कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐच्छर चौकी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले योद्धाओं की एक पेंटिंग बनाई है. महिला पुलिसकर्मी का नाम अमरीश राणा है, जो कि बागपत की रहने वाली हैं और 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. अमरीश राणा का शौक बचपन से ही चित्रकारी का रहा है. उन्होंने चित्रकारी में देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, डॉक्टर, पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का चित्र बनाया है.

कोरोना योद्धा ने एक पेंटिंग में उतारे जज्बात, वीडियो बनाकर साझा की अपील

अमरीश राणा ने अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात में समय निकालकर चित्रकारी के जरिए लोगों को एक संदेश दिया कि इस देश की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी, डॉक्टर और सफाई कर्मचारी किस प्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें, उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे क्योंकि यह बीमारी एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है. अगर भूख के कारण को बीमारी लग भी जाती है तो उसका इलाज हो सकता है लेकिन अगर करोना का कोई इलाज नहीं है इसलिए उन्होंने विनती की है कि सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details