उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 8, 2020, 12:14 PM IST

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान धारा-302 के वांछित बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई से बदमाश के पैर में गोली लगी है.

noida news
ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार.

ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हुई, जिसमें 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 32 बोर पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ लाला के रूप में हुई है. उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना बिसरख में धारा-302 का मुकदमा दर्ज है, जिसमें वो वांछित चल रहा था. उसके फरार साथी का नाम जतन उर्फ गोरी है. वो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार.

पुलिस पर की फायरिंग
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक संदिग्ध घूम रहे हैं. जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुस्ते के पास एक बाइक पर दो युवकों को देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक ने पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वांछित है गिरफ्त में आया बदमाश
डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि 25,000 के इनामी और हत्या के मामले में वांछित चल रहे प्रदीप नाम के बदमाश को गोली लगी. उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details