उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली-बिहार से नोए़डा गांजा तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - sanjeev upadhayay

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से करीब 8 किलो गांजा और नकदी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नोएडा की झुग्गियों में गांजा सप्लाई करने का काम करता था.

etv bharat

By

Published : Mar 29, 2019, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र के सेक्टर 2 और 3 मध्य रोड के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

तस्कर के पास से करीब 8 किलो गांजा और नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी नोएडा की झुग्गियों में सप्लाई करने का काम करता था.

पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार.


पुलिस ने एक शख्स को संदेह के आधार पर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास मौजूद थैलों की जांच की तो एक थैले में 8 किलो 100 ग्राम गांजा और दूसरे थैले में पॉलिथीन की पोटली बनाकर रुपयों की गड्डी रखी हुई थी, जिसमें 10, 20 ,50 और 500 के नोट रखे थे. पुलिस ने युवक के पास से 51885 रुपए बरामद किए हैं. आरोपी का नाम मनोज कुमार है जो नोएडा के सेक्टर 16 की झुग्गी में रहता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया है.


पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इस गांजे को दिल्ली और बिहार से सस्ते दाम पर खरीद कर लाया था. जिसे नोएडा के हरौला के सेक्टर -5 और सेक्टर 9 की झुग्गियों में बेचने के लिए जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details