नोएडा:आगामी 8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में जो भी कारखाना मालिक हैं, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां काम करने वाले दिल्ली के जो भी वोटर हैं उन्हें मतदान के दिन सवेतन अवकाश दिया जाएगा. यह आदेश सहायक कारखाना निदेशक गौतमबुद्ध नगर द्वारा दिया गया है. आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई भी हो सकती है.
वोट देने के लिए दिल्ली के वोटर्स को नोएडा में मिलेगी सवेतन छुट्टी
दिल्ली के ऐसे मतदाता जो कि नोएडा के कारखानों में काम करते हैं वह 8 फरवरी को सवेतन अवकाश पर रहेंगे. उनसे कंपनियां या कारखाना मालिकों द्वारा किसी अन्य दिन में अतिरिक्त काम नहीं लिया जाएगा.
अतिरिक्त काम नहीं लिया जाएगा
दिल्ली के मतदाता जोकि नोएडा के कारखानों में काम करते हैं उनसे कंपनियां या कारखाना मालिकों द्वारा अतिरिक्त काम किसी अन्य दिन में नहीं लिया जाएगा. साथ ही जो भी मतदाता 8 फरवरी को सवेतन अवकाश पर रहेंगे, कंपनी और कारखाना मालिक द्वारा किसी भी अवकाश के दिन उनका अवकाश रद नहीं किया जाएगा.
मजदूर नेता का कहना
8 फरवरी को दिल्ली के मतदाताओं को नोएडा के कारखानों से दी जाने वाली छुट्टी के संबंध में मजदूर नेता का कहना है कि अगर किसी कंपनी या कारखाना मालिक द्वारा छुट्टी नहीं दी जाती है या उसके अवकाश में कटौती की जाती है, तो इसकी शिकायत अधिकारियों से कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.