उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सभी पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर हुए चालू, रिचार्ज खत्म होने से थे बंद - पीसीआर कारों के सीयूजी नंबर दोबारा हुए शुरू

सिटी की सभी पीसीआर गाड़ियों के नंबर पहले इनकमिंग और फिर आउटगोइंग करीब 15 दिन बंद रहे. इसके चलते थानों की पुलिस और पब्लिक को दोनों को पीसीआर से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

नोएडा समाचार.
पीसीआर कारों के सीयूजी नंबर दोबारा हुए शुरू.

By

Published : Mar 19, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले के 9 थानों में कुल 60 पुलिस चौकियां हैं. करीब 40 से ज्यादा थानों में पीसीआर कार चलती हैं. इन पीसीआर गाड़ियों पर 2011 में सीयूजी नंबर दिए गए थे, जिस पर पब्लिक या किसी भी थाने की पुलिस किसी भी समय संपर्क कर सकती है. लेकिन इन सीयूजी नंबरों को समय पर रिचार्ज न कराने से नंबर अक्सर बंद हो जाते हैं, जैसे पिछले कुछ दिनों से बंद थे.

पीसीआर कारों के सीयूजी नंबर दोबारा हुए शुरू.

करीब 15 दिन रहे नंबर बंद

सिटी की सभी पीसीआर गाड़ियों के नंबर पहले इनकमिंग और फिर आउटगोइंग करीब 15 दिन बंद रहे. इसके चलते थानों की पुलिस और पब्लिक को दोनों को पीसीआर से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सिटी में चलने वाली पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर 2011 में दिए गए थे. नम्बरों की शुरुआत 88001999 से होती है. इस सीयूजी नंबर को सभी पुलिस चौकियों और महत्वपूर्ण स्थानों पर लिखा गया है, ताकि किसी भी समय कोई भी पीड़ित आसानी से अपनी मदद के लिए पुलिस को बुला ले.

खबर का हुआ असर

पीसीआर पर चलने वाले सीयूजी नंबर के बंद हो जाने की खबर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाई. इसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया. साथ ही जिन पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर बिल भुगतान न होने से कटे हुए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से चालू करवाया गया.

नंबर चालू होने से लाभ

पीसीआर पर चलने वाले सीयूजी नंबर के चालू हो जाने से आम जनता किसी भी समय अपनी मदद के लिए किसी भी परिस्थिति में पुलिस को बुला सकती हैं. पुलिस को समय से सूचना मिलने से पीड़ित को समय पर मदद मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details