नई दिल्ली/नोएडा: जिले के 9 थानों में कुल 60 पुलिस चौकियां हैं. करीब 40 से ज्यादा थानों में पीसीआर कार चलती हैं. इन पीसीआर गाड़ियों पर 2011 में सीयूजी नंबर दिए गए थे, जिस पर पब्लिक या किसी भी थाने की पुलिस किसी भी समय संपर्क कर सकती है. लेकिन इन सीयूजी नंबरों को समय पर रिचार्ज न कराने से नंबर अक्सर बंद हो जाते हैं, जैसे पिछले कुछ दिनों से बंद थे.
करीब 15 दिन रहे नंबर बंद
सिटी की सभी पीसीआर गाड़ियों के नंबर पहले इनकमिंग और फिर आउटगोइंग करीब 15 दिन बंद रहे. इसके चलते थानों की पुलिस और पब्लिक को दोनों को पीसीआर से संपर्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सिटी में चलने वाली पीसीआर गाड़ियों के सीयूजी नंबर 2011 में दिए गए थे. नम्बरों की शुरुआत 88001999 से होती है. इस सीयूजी नंबर को सभी पुलिस चौकियों और महत्वपूर्ण स्थानों पर लिखा गया है, ताकि किसी भी समय कोई भी पीड़ित आसानी से अपनी मदद के लिए पुलिस को बुला ले.