उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोए़डा: शादियों में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, जेवरात और नकदी बरामद - थाना जेवर पुलिस

ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली क्षेत्र के साबौता से पुलिस ने शादियों में चोरी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. बदमाशों से पुलिस ने ईको गाड़ी, करीब एक लाख की कीमत के जेवरात और नकदी बरामद किया है. दोनों बदमाश बहुत सी शादियों को पहले भी निशाना बना चुके हैं.

etv bharat
ग्रेटर नोएडा में शादियों में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 2, 2020, 11:41 PM IST

ग्रेटर नोएडा: अक्सर शादी समारोह में सभी अपने-अपने काम मे व्यस्त रहते हैं. उसी बात का फायदा उठाकर कुछ लोग बरातियों को ठग लिया करते थे. थाना जेवर पुलिस ने ऐसे ही 2 जालसाज शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से ईको गाड़ी, करीब एक लाख की कीमत के जेवरात और नकदी बरामद किया है. दोनों बदमाशों ने कई शादी समारोह को निशाना बनाकर बहुत सी वारदातों को अंजाम दिया.

जानकारी देते डीसीपी.

बारातियों को ठगने वाले गिरफ्तार
जेवर कोतवाली क्षेत्र के साबौता में 2 दिसंबर 2019 को नया गांव सिकंदराबाद से बारात आ रही थी. उसी बारात को बदमाशों ने निशाना बनाया और धोखाधड़ी के जरिए शादी के सामान को अपनी गाड़ी में रखवाया. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी शिव कुमार और राहुल को पुलिस ने सबौता से गिरफ्तार किया हैं. दोनों ही बदमाश फरीदाबाद के निवासी है.

पुलिस ने ये चीजें की बरामद
दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तमाल की गई ईको गाड़ी के सिवाय इनके पास से सोने के 2 टीके, 2 जोड़ी पाजेब, एक अंगूठी, बिछुऐ, पेंडल और हाथ की चार चांदी की चूड़ियां बरामद की. साथ ही 4,250 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. बरामद किये गए सामान की किमत करीब 1 लाख बताई जा रही है.

गांव की शादियों को बनाते हैं निशाना
गिरफ्तार आरोपी ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली शादियों को अपना निशाना बनाते हैं. इतना ही नहीं बदमाश जनवासा दूसरी जगह बताकर बारातियों को भ्रमित कर सामान अपनी गाड़ियों में रखवा लेते हैं और फरार हो जाते हैं. इससे पहले ये लोग थाना कोसीकला जनपद मथुरा में भी पकड़े जा चुके हैं. ये लोग कभी लड़की पक्ष तो कभी लड़के पक्ष के बन कर वारदातों को अंजाम देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details