उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: CM योगी ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का दिया मूल मंत्र - covid 19 in india

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान दिया गया. समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखा जा रहा है कि जो दिहाड़ी मजदूर और श्रमिक लगातार पलायन कर रहे हैं, उनको रोकने लिए शेल्टर होम उनके खाने-पीने की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कैसे पूरी की जा रही है.

CM योगी ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का दिया मूल मंत्र.
CM योगी ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का दिया मूल मंत्र.

By

Published : Mar 31, 2020, 6:03 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान दिया गया. इस बात को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए. इस बारे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ब्रीफ किया. इस बैठक में तीनों प्राधिकरण के सीईओ, पुलिस कमिश्नर, मेरठ मंडल कमिश्नर, समेत जिला अधिकारी मौजूद रहे.

'सोशल डिस्टेंसिंग का मूल मंत्र'
समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखा जा रहा है कि जो दिहाड़ी मजदूर और श्रमिक लगातार पलायन कर रहे हैं, उनको रोकने लिए शेल्टर होम, उनके खाने-पीने की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कैसे पूरी की जा रही है.

इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में एक तरफ हाईराइज सोसायटी है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाके भी हैं. इन सभी जगहों पर उपयोग की चीजें किस तरीके से पहुंचाई जा रही हैं और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कैसे जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ सोसायटीज और गांव में सैनिटाइजेशन का काम किस गति से चल रहा है. इन सारी बातों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया.

CM का दौरा
मुख्यमंत्री यह भी जानना चाहते हैं कि गौतमबुद्ध नगर में लगातार जो केस बढ़ रहे हैं, उसको बढ़ने से रोकने के लिए और अभी तक किए गए जांच में किस तरीके की और कितनी रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय को भेजी जा रही है. जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनका इलाज और उन्हें किन जगहों पर रखा गया है.

इन सारी बातों पर समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा भी लेंगे, जिसके लिए वह शारदा अस्पताल भी जाएंगे. जहां पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके साथ-साथ यूपी भवन में बनाए गए मॉनिटरिंग सेल का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details