उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में समीक्षा बैठक की. शेल्टर होम में रहने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कैसे पूरी की जा रही है इस बात पर चर्चा की गयी.

yogi meeting in Gautam Buddha Nagar
समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया

By

Published : Mar 31, 2020, 10:01 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान दिया गया. इस बात को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए, इस बारे में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ब्रीफ किया. इस बैठक में तीनों प्राधिकरण के सीईओ, पुलिस कमिश्नर, मेरठ मंडल कमिश्नर, समेत जिला अधिकारी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया

'सोशल डिस्टेंसिंग का मूल मंत्र'
समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखा जा रहा है कि जो दिहाड़ी मजदूर और श्रमिक लगातार पलायन कर रहे हैं, उनको रोकने लिए शेल्टर होम, उनके खाने-पीने की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कैसे पूरी की जा रही है.

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में एक तरफ हाईराइज सोसायटी है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाके भी हैं. इन सभी जगहों पर उपयोग की चीजें किस तरीके से पहुंचाई जा रही है और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कैसे जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ सोसायटीज और गांव में सैनिटाइजेशन का काम किस गति से चल रहा है. इन सारी बातों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

CM का दौरा
सीेएम योगी यह भी जानना चाहते हैं कि गौतमबुद्ध नगर में लगातार जो केस बढ़ रहे हैं, उसको बढ़ने से रोकने के लिए और अभी तक किए गए जांच में किस तरीके की और कितनी रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा मुख्यालय को भेजी जा रही है. जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनका इलाज और उन्हें किन जगहों पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details