उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कोरोना संदिग्ध चाइनीज युवक ने खुद को कमरे में किया बंद

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएस पैरा डिस्को सोसायटी में रहने वाले एक चीनी नागरिक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. बताया जा रहा है कि यह चीनी नागरिक बीते 2 फरवरी को चीन से लौटा था. यह एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत है.

etv bharat
कोरोना संदिग्ध चाइनीज युवक ने खुद को कमरे में किया बंद.

By

Published : Mar 5, 2020, 5:18 PM IST

ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एटीएस पैरा डिस्को सोसायटी में रहने वाले एक चीनी नागरिक ने कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका के चलते खुद को फ्लैट में बंद कर लिया. देर रात पुलिस ने निकालने की कोशिश की, लेकिन चीनी नागरिक ने खुद को कमरे में ही बंद किया हुआ है.

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएस पैरा डिस्को में रहने वाले टावर नंबर 19 फ्लैट नंबर 32 में एक चीनी नागरिक ने खुद को बंद कर लिया. बताया जा रहा है यह चीनी नागरिक बीते 2 फरवरी को चीन से लौटा था और यह एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत है.

कोरोना संदिग्ध चाइनीज युवक ने खुद को कमरे में किया बंद .

कल देर शाम युवक जब अपने फ्लैट पर आया और कंपनी के लोगों ने जब इसे बुलाया तो इसने अपने आपको फ्लैट में बंद कर लिया. लोगों ने इस शख्स को फ्लैट से निकालने की कोशिश की. लेकिन चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में बंद कर रखा है.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर: कांग्रेस नेता के पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने का है आरोप

फिलहाल इस चीनी नागरिक की जांच के लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि चीनी नागरिक कोरोना वायरस से ग्रसित है या नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details