उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जायेगा.

etv bharat
चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का कैबिनेट मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 28, 2019, 11:34 PM IST

नोएडा:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और मरीजों को कई निर्देश दिए. अस्पताल के डायरेक्टर को निर्देशित करते हुए उन्होंने मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने को कहा.

चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का कैबिनेट मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान कमियों को शासन को बताने के निर्देश दिए. जिससे उसे समय से दूर किया जा सके. वहीं सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत मरीजों को लाभ मिले. इसके लिए भी लोगों को जागरूक करने की बात कही.

'कमियों को किया जाएगा पूरा'
मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉक्टरों से बात कर कहा यहां स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा किया जायेगा. डॉक्टर मरीजों और उनके तीमारदारों से संवेदनशीलता से पेश आए. मरीज और तीमारदार भी डॉक्टरों से सलीके से मिले क्योंकि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है. जब से ये सरकार आई है तब से प्रदेश में अस्पतालों की हालत सुधरी है, जो ग्राफ 10 साल से नीचे जा रहा था अब वह काफी ऊपर जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details